उत्तर प्रदेशवाराणसी
धानुका सिल्क के अधिष्ठाता गौरी धानुका के नेतुत्व में श्री बाल व्यास जी द्वारा श्री राम कथा का आयोजन

वाराणसी । महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में 22 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक श्री राम कथा का आयोजन धानुका सिल्क, रथयात्रा के अधिष्ठाता गौरी धानुका के आयोजन में किया गया ।

जिसमें श्री बाल व्यास जी के द्वारा श्री राम कथा का सुंदर विवरण प्रस्तुत किया गया 10 दिनों के अंतराल में उन्होंन राम नाम महिमा, मंगलाचरण, शिवचरित्र एवं शिव विवाह, श्री राम जन्म एवं उत्सव, अहिल्या उद्द्वार, माता सीता स्वयंवर एवं श्री राम विवाह उत्सव, केवट प्रसंग, श्री राम वन गमन, चित्रकूट यात्रा एवं भरत मिलाप, हनुमान चरित्र एवं सुंदरकांड, रावण वध एवं श्री राम राज्याभिषेक, महा रुद्राभिषेक का संपूर्ण वर्णन बड़े ही सुंदर ढंग से भक्त जनों को सुनाया जिसे सुनकर हजारों भक्तगण भाव विभोर हुए ।