Balia News: नव विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली

बलिया । पकड़ी थाना अंतर्गत जगदरा गांव में बीती रात एक नव विवाहिता ने दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब देखा तो उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मामला संदिग्ध देख इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे की जगदरा (पूरा दुलार राय) निवासी लक्की सिंह पुत्र सत्येंद्र की शादी बीते दिसंबर माह में गाजियाबाद के तिलखुआ निवासी रमा सिंह पुत्री अतुल कुमार के साथ हुई थी।
लक्की और रमा ने प्रेम विवाह किया था। दंपती गाजियाबाद में ही रहते थे। बीते दिनों लक्की के बाबा की मौत हो गई थी। जिनके श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए लक्की अपनी पत्नी के साथ आया था। सोमवार को बरसी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। परिजनों ने समझा कर मामला शांत करा दिया।
रात में भोजन करने के बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए। जबकि लक्की बाहर परिजनों से बातचीत कर रहा था। रात करीब 11:30 पर जब वह कमरे में पहुंचा तो रमा दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटकी थी ।