राम मंदिर की बाउंड्री वॉल तोड़ने पर हंगामा, SDM ने जूते से गिराई दीवार तो भड़के लोग; हिंदू संगठनों ने किया हाईवे जाम

पीलीभीत । मंदिर प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। यहां एक राम मंदिर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य रोकने और हटाने गए प्रशासन से स्थानीय लोग भिड़ गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने हाईवे जाम कर दिया। पहले मंदिर के आसपास की बाउंड्री वॉल को बुलडोजर से गिराया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे SDM दीवार की ईंट को जूते की नोंक से गिराते दिखाई दिए। इसका वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेहरू पार्क के सामने टनकपुर हाईवे किनारे पास स्थित राम मंदिर से जुड़ा है। मंदिर 20 साल पुराना बताया जा रहा है, जो एक पेड़ के नीचे छोटे से चबूतरे पर बना है। मंदिर के पीछे नाला है। इसी के चारों ओर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। लोगों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने चंदा कर मंदिर के संरक्षण के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू किया था। चार फीट की दीवार खड़ी कर दी गई थी। प्रशासन की मानें, तो मंदिर की बाउंड्री वॉल का निर्माण अवैध कब्जा करने के लिए किया जा रहा था। इस बात की जानकारी जब एसडीएम सदर को हुई, तो उन्होंने मौके पर पड़ताल शुरू की। इसके बाद शुक्रवार को अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरवा दिया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग बात करने एडीएम राम सिंह गौतम के कार्यालय पर पहुंचे। यहां ADM के व्यवहार से ना खुश हुए हिंदूवादी संगठनों ने पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही सीओ दीपक चतुर्वेदी, सीओ सिटी अंशु जैन, सीओ सदर प्रतीक दहिया और सीओ विशाल चौधरी, एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए। वहीं, हिंदू संगठनों ने फिर से मंदिर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद हिंदू जागरण मंच समेत तमाम हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे।
एसडीएम देवेंद्र सिंह ने कई बार निर्माण कार्य को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन निर्माण नहीं रुकवा पाए, ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन और राजस्व प्रशासन हिंदूवादी संगठनों के हंगामा के आगे बेबस नजर आया।