Varanasi News: सखी पैड बैंक द्वारा हर वर्ष भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

वाराणसी । कोसखी पैड बैंक के द्वारा बुधवार को हर साल की तरह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई जिसको प्रस्तुत किया सपना कपूर ने तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन किया गया सखी पैड बैंक की फ़ाउंडर सुनीता भार्गव तथा फन एवं जाय क्लब की फ़ाउन्डर नेहा भारद्वाज शिल्पी सिंह सखी पैड बैंक के अध्यक्ष अनीता जायसवाल कोषाध्यक्ष प्रतिभा सिंह तथा फ़ाउंडर मेंबर चारु जैन के द्वारा।अब बारी थी होली के गीतों की जिसमें 1 से बढ़कर एक प्रस्तुति आयी जिसे गाया अंशु सिंह कीर्ति मिश्रा रितिका जैन रूबी जैन आदि ने। तत्पश्चात होली के गीतों पर सोलो डान्स की जिसे प्रस्तुत किया दीप्ति सिंह सरिता रॉय शीला गुप्ता सुलोचना तिवारी आदि ने कार्यक्रम में होली पर आधारित हाण्डी खिलाई गई तथा मछली जल की रानी है पर गेम खिलाया गया है सभी पार्टिसिपेट को सखी पैड बैंक के द्वारा पुरस्कृत किया गया है तथा उन्हें गिफ़्ट प्रदान किए गए अंत में सभी ने होली के गीतों पर जमकर सामूहिक नृत्य पेश किया एवं एक दूसरे को गुलाब की पंखुड़ी एवं गुलाल से रंग दिया सब को होली की मुबारकबाद देकर तथा स्वादिष्ट रात्रिभोज के बाद कार्यक्रम को समाप्त किया गया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अनीता जयसवाल एवं सुनीता भार्गव के द्वारा किया गया अगले साल होली में फ़िर मिलने के वादा करके कार्यक्रम को समाप्त किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंचन सिंह इंदू उपाध्याय अदिति खन्ना प्रियंका रतिसुनिता जादवानी सुधा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।