Varanasi : ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जैतपरा पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करके बिहार ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट व अवैध शराब की तस्करी की घटना के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्युह अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अग्रेजी शराब की तस्करी करके झोले में 50 अदद सील बन्द अग्रेजी शराब (Mountain OAK लिखा हुआ) की प्लास्टिक शीशी लेकर सिटी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बिहार ले जाने वाले अभियुक्त मिथिलेश कुमार भारती पुत्र देवनारायण महतो निवासी ग्राम मन्नीपुर वार्ड न0 02 पोस्ट सारी थाना वारीसनगर जिला समस्तीपुर बिहार को दिनांक 07/06/2025 को जलालीपुरा क्रासिंग से पहले रेलवे बाउण्ड्री के पास से गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, उ0नि0 संदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सरैया, उ0नि0 कपिलदेव यादव, प्रशि०उ०नि० शिवम कुमार गुप्ता,का0 नवीन कुमार, का0 कीर्ति कुमार शामिल रहे ।