Varanàsi : ज्वाला क्रिएशंस का वाराणसी में हुआ भव्य उद्घाटन

वाराणसी। दिनांक 9 दिसंबर, ज्वाला क्रिएशन टीम का आज दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के सभागार में भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत विद्या चैतन्य महाराज महामंडलेश्वर अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संस्थान नैमिषारण्य कानपुर एवं विशिष्ट अतिथि आचार्य डॉ चंद्राशु महाराज राष्ट्रीय कथावाचक अयोध्या, आचार्य पुनीत महाराज जौनपुर, महंत चला सुब्बाराव शास्त्री चिंतामणि गणेश मंदिर वाराणसी, संतोष सिंह फिल्म निर्माता एवं साहित्यकार अन्य गणमान्य रहे। इस अवसर पर ज्वाला क्रिएशंस की ब्रांड एम्बेसडर मिसेज इंडिया खादी विजेता बिंकल शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को सौंदर्य,मॉडलिंग सहित विविध प्रतियोगिता के क्षेत्र में जागरूक बनाना एवं महिला सशक्तिकरण के तहत उन्हें स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ज्वाला क्रिएशन टीम का आज लॉन्चिंग हुआ है ।

ज्वाला क्रिएशंस के संस्थापक मिस्टर विवेक कुमार शुक्ला एडवोकेट ने बताया कि भारतीय महिलाओं में सौंदर्य के साथ ही उनमें डांसिंग, सिंगिंग एवं मॉडलिंग सहित विविध प्रकार के प्रतिभाएं छिपी होती है। इन प्रतिभाओं को इस मंच द्वारा निखार कर उन्हें विशिष्ट सौंदर्य प्रतियोगिताएं एवं बेहतरीन फैशन डिजाइनर मंच के रूप में पहचान दिलायी जाएगी,जिससे वें खुले आकाश में आर्थिक आजादी के रूप स्वच्छंद उड़ान भर सके, लॉन्चिंग के बाद इसका ग्रैंड फिनाले, मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधाकर दूबे, जया शुक्ला, विजय कुमार मिश्रा, डॉ आनंद कुमार चौबे, अनुज सिंह, विवेक शुक्ला, शुभांगी शुक्ला,विनीत जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।