राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी ने गरीबों एवं दिव्यांगों में किया 151 कंबल वितरण

वाराणसी। राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने भीषण ठंड को देखते हुए आज नदेसर स्थित अपने आवास से गरीबों एवं दिव्यांग जनों में 151 कंबल का वितरण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस समय पुरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है एवं उसे ठंड में हम लोग तो अपने घरों में सुरक्षित है लेकिन गरीब एवं दिव्यांगजन इस ठंड में जिस तरह से जीवन यापन कर रहे हैं यह वही जानते हैं इसलिए मैंने आज अपने आवास से 151 लोगों को कंबल वितरित किया है और आगे भी राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी जो पूर्ण रूप से सनातन धर्म की रक्षा के लिए अग्रणी संस्था है कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, ज्योति मिश्रा,जय प्रकाश मिश्रा,दिव्यांग वाहिनी के जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय, मनीष सिंह रघुवंशी, अरूण सिंह, आंनद शर्मा, रमेश यादव, सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।