आगरा न्यूज़उत्तर प्रदेश
सर्राफा दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखो का जेवर

आगरा । सदर थाना अंतर्गत शहीद नगर चौकी क्षेत्र के शमशाद रोड स्थित बालाजी ज्वेलर्स के दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जानकारी हुई तो सर्राफा व्यवसाई के होश उड़ गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई है। दुकान मालिक मोहित बंसल ने बताया कि वह रात को नौ बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे।
सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें दुकान का शटर खुला होना बताया। इस पर वह तुरंत दुकान पर आए। यहां देखा कि दुकान में चोरी हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।