Varanàsi : अग्रहरि समाज का चुनाव संपन्न , अध्यक्ष पद पर रमेश अग्रहरि महामंत्री पद पर भरत अग्रहरि हुए निर्वाचित , बधाईयों का लगा ताता

वाराणसी । अग्रहरि समाज वाराणसी महानगर के कार्यकारिणी चुनाव रविवार को रामकटोरा स्थित एस वी ग्रेंड होटल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री हरिलाल जी और निर्वाचन अधिकारी हमारा समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव भूपेंद्र अग्रहरि व पिंकू अग्रहरि के देखरेख संपन्न हुआ । पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो जाने के उपरांत वर्ष 2025,26 सत्र के निमित्त यह चुनाव हुआ । अध्यक्ष पद पर रमेश अग्रहरि उपाध्यक्ष श्री लालचंद्र अग्रहरि महामंत्री श्री भरत अग्रहरि कोषाध्यक्ष अनूप कृष्ण अग्रहरि निर्वाचित हुए वही कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष कृष्ण अग्रहरि , शिवम् अग्रहरि ,दिनेश, राजकुमार एवं संदीप अग्रहरि चुने गए ।

महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती शशिलता अग्रहरि व युवा समाज के अध्यक्ष श्री मनीष अग्रहरि निर्विरोध निर्वाचित हुए ।नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी हरिलाल अग्रहरि ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।कार्यक्रम का संचालन अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अशोक जी व संरक्षक शंभूनाथ अग्रहरि ने किया । धन्यवाद प्रकाश वरिष्ठ संरक्षक श्री विनोद अग्रहरि जी ने किया । अतिथि के तौर पर अशोक अग्रहरि ,कैलाश नाथ अग्रहरि, रामभजन अग्रहरि , संजय अग्रहरि ,पिंकू अग्रहरि , बसंत अग्रहरि, रेनू अग्रहरि ,बबीता अग्रहरि,अरुण अग्रहरि ,सुशील अग्रहरि ,विकाश अग्रहरि सहित सैकड़ों अग्रहरि समाज के लोग मौजूद रहे ।