उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : वाराणसी में 54वां श्री श्याम झूलनोत्सव 26-27 जुलाई को, पहली बार खाटू श्याम का भव्य दरबार काशी में सजेगा

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। श्री श्याम मंडल, वाराणसी के तत्वावधान में आगामी 26 व 27 जुलाई को महमूरगंज स्थित शुभम लान में दो दिवसीय 54 वें श्री श्याम झूलनोत्सव का आयोजन के संदर्भ में गुरूवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन मे प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में झुलनोत्सव के स्वगताध्यक्ष दीपक कुमार बजाज, श्री श्याम मण्डल के अध्यक्ष दीपक तोदी ने बताया कि इस बार की 54 वाँ श्री श्याम झूलनोत्सव अपने आप में अदभुत होगा क्योंकि कार्यक्रम मे जयपुर, कोलकाता, दिल्ली सहित भारत के अनेको शहर के श्याम मंडलो के 300 से ज्यादा श्रद्धालु अपनी उपस्थित रहेगें। मंत्री पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि काशी में प्रथम बार खाटू श्याम का दरबार विभिन्न प्रकार के वेलवेट फैब्रिक व नगीनों से सजेगा, जिसका श्रृंगार कोलकाता व मुंबई के कारीगरों द्वारा व विशेष प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से सजाई जाएगी झांकी, जिसमें खाटू श्याम का दिव्य स्वरूप विराजमान होगे।

प्रथम दिन सभी देवता झूले पर सवार होंगे तथा दुसरे दिन रविवार को विशेष श्रृंगार होगा खाटू श्याम ऊंट पर सवार होगे साथ ही गणेश जी, शंकर जी, दुर्गा जी एवं हनुमान जी हाथी के सूंड पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। अखंड ज्योत, श्री श्याम प्रभु को 56 भोग, सुंदरकांड पाठ एवं श्री श्याम रसोई से प्रसाद का अद्भुत कार्यक्रम तथा भजनों की अविरल गंगा बहेगी। दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 26 जुलाई को सुबह 9 बजे रुद्राभिषेक के साथ होगा जिसे संस्था के अध्यक्ष दीपक तोदी सपत्निक सम्पन्न कराऐगे तथा सायं 7 बजे अखण्ड ज्योति सपत्निक प्रज्जवलित करेगे। अखण्ड ज्योति प्रज्जवलन के साथ ही विघ्नहरण विनायक की स्तुति के साथ से भजनों की रसधारा प्रवाहित होगी।श्याम प्रभु को 51 सवामणी का दोनों दिन छप्पन भोग लगेगा। कीर्तनमंत्री चन्दन तोदी ने बताया कि कार्यक्रम में देश के कई नामी कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति होंगी, जिसमें काशी की धरा पर कोलकाता से संजू शर्मा, विकास रूइया, सूरज शर्मा, कटिहार से आदर्श दाधीच, ग्वालियर से मनोज शर्मा, रावटसगंज से संजीव शर्मा, सोनभद्र से कृष्ण शर्मा, जयपुर से आदित्य चीपा, वाराणसी से कृष्णा दाधीच सहित देश के कई नामी भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तुति से बाबा श्याम को रिझायेंगे।प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच फाउंडेशन अरिंदम द्वारा इस बार के उत्सव में भी एक भव्य निशान यात्रा 27 जुलाई की सुबह 7 बजे गुरु बाग स्थित होटल उत्सव ग्रैंड से निकलकर कार्यक्रम स्थल शुभम लॉन, महमूरगंज तक जाएगी। निशान यात्रा में वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम संयोजक अजय खेमका ने बताया की रविवार प्रातः 8 बजे से आचार्य संजय हजारी के निर्देशन में संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। साथ ही अपराह्न 12:30 बजे से भंडारा प्रसाद की सुंदर व्यवस्था भी आयोजन स्थल पर रहेगी।मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा, उदया शाखा, अन्नपूर्णा शाखा तथा वरुणा शाखा द्वारा सवामणी भोग उत्सव की मनमोहक प्रस्तुति भी बाबा के दरबार में होगा।पत्रकारवार्ता में बैजनाथ भालोटिया, संरक्षक मंडल के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, विजय मोदी, श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक तोदी, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल, रमेश चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, दीपक बजाज, मनोज बजाज, प्रकाश मोदी, कार्यक्रम संयोजक अजय खेमका, पंकज तोदी, अजय यादुका, अंकित अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान, प्रमोद सराफ, मदन मोहन पोद्दार, राजेश तुलस्यान, सन्दीप शर्मा कानू, उमेश जोगाई, प्रतिक केडिया, श्याम सुंदर गाड़ोदिया, प्रवीण माखरिया, गणेश लोहिया बन्टी, कृष्ण कुमार काबरा, विवेक अग्रवाल सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button