उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : फीट जी और आकाश इंस्टीट्यूट का ऐतिहासिक गठबंधन: इंजीनियरिंग और मेडिकल में उत्कृष्टता का वादा

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़

Advertisements

वाराणसी। दिनांक 10 जनवरी, अभी तक इन्जीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक देने वाली संस्थान फीट जी अब आकाश वाराणसी के साथ जुड़ चुकी है जो इन्जीनियरिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंक देती आई है। उक्त जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान फीट जी वाराणसी सेटर के हेड अम्बुज पाण्डेय एवं आकाश इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विष्णु देव तिवारी ने संयुक्त रूप से दी। अम्बुज पांडेय ने बताया कि किसी अपरिहार्य कारणों से संचालन में समस्या के वजह से फीट जी वाराणसी को सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान आकाश इन्स्टीट्यूट का सहयोग एवं समर्थन मिला जिससे हम काफी उत्साहित है। आकाश इन्स्टीटयूट् के निदेशक विष्णु देव तिवारी एवं आनन्द प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि फीट जी की सर्वश्रेष्ठ फेकल्टी भी अब आकाश के साथ मिलकर मेडिकल के साथ-साथ इंजीनियरिंग में भी उत्कृष्ठ रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि फीट जी वाराणसी के सेन्टर हेड अम्बुज पाण्डेय जो विगत 23 वर्षों से शिक्षा जगत में काम कर रहें है और फीट जी के साथ 18 वर्षों के अनुभव के साथ फीट जी बाराणसी 2010 में खुलने के बाद लगातार 2012 से 2024 तक में 7 बार आईआईटी जेईई में सिटी टॉपर देकर कीर्तिमान बनाया। अम्बुज पाण्डेय जी ने बताया कि फीट जी शक्तिनगर का संचालन भी आकाश वाराणसी के द्वारा किया जाना तय हुआ है, इस क्रम में वाराणसी और शक्तिनगर के आईआईटी, जेईई के पूरे पूर्वांचल के इंजीनियरिंग के रिजल्ट पर आकाश वाराणसी का दबदबा बना रहें। विगत दो वर्षों से आकाश वाराणसी सेन्टर ने पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक का ऐतिहासिक प्रदर्शन कर नीट 2023 में 302 एवं नीट 2024 में 325 छात्र/छात्राओं के सफल होने का गौरव प्राप्त किया। जेई मेन्स 2024 में पुन्यश्लोक ऑल इण्डिया रैंक 578 के साथ सिटी टॉपर रहे। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से विष्णु देव तिवारी,आनंद प्रकाश पांडे एवं अंबुज पांडे ने सभी बच्चों के अच्छे रिजल्ट देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button