Chandauli News: बारातियों से भरा वाहन पलटने से ग्यारह बाराती घायल

चंदौली । शाहपुर गांव के समीप शनिवार को सुबह गुरवट नदी पार करते समय बरातियों से भरा वाहन पलट जाने से 11 बराती घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सोनभद्र के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है की शाहपुर गांव से बरात बिहार के बघेला गांव गई थी। सुबह वाहनों से बरात वापस आ रही थी। इसी बीच बिहार-चंदौली की सीमा पर गुरवट नदी पार करते समय एक वाहन पलट गया, जिससे उसमें सवार लोग दब गए। चीख पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और घायलों को सोनभद्र के निजी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में
चकरघट्टा थाना के शाहपुर गांव निवासी के राहुल, पंकज, रोशन, वकील, अमरजीत, लाल मुन्ना, मुन्ना, ज्योति, माया, दिलीप होरिला गांव का सनी देओल घायल हो गए। इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पिकअप पलटने से लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज सोनभद्र के अस्पताल में इलाज जारी है।