Varanasi : सिगरा पुलिस द्वारा आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जँआ खेलने/खिलाने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 1867 से सम्बन्धित अभियुक्तगण मोहम्मद अफजल पुत्र बहरूद्दीन निवासी म0न0 9/357 के नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र 33 वर्ष,सुशील कुमार पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी म०न० सी 27/258 ए जगतगंज थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र करीब 38 वर्ष, इम्तियाज अंसारी पुत्र मो० अली उर्फ भोलू निवासी म०न० सी 19/1 जी-3 बादशाहबाग थाना सिगरा वाराणसी उम्र 23 वर्ष, महफूज वारसी पुत्र पीर मोहम्मद निवासी म0न0 सी 15/51 बी लल्लापुरा थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष को सोनिया मोड स्थित गैराज के पास थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 16/07/2025 को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 16/07/2025 को उ0नि0 सत्य देव मय हमराह फैटंम 31 के कर्मचारीगण का० सुमित साहु, का0 विनोद कुमार के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, होटल, आदि के क्रम में सोनिया चौकी क्षेत्र में मामूर था तथा क्षेत्र में ऑनलाईन जुआ/सट्टा के सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी तभी मौके पर उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे चौकी प्रभारी लल्लापुरा मय हमराह फैंटम 30 के कर्मचारीगण हे0का0 उमेश चन्द्र यादव व का० विकास कुमार आ गये तथा हम लोग आपस में क्षेत्र में ऑनलाईन जुआ/सट्टा के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि सोनिया मोड स्थित गैराज में कुछ व्यक्ति आनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कुछ लोगों को जुटाकर जुआ खेल व खिलवा रहे है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर खास की इस बात पर विश्वास कर मुखबिर की बातों से पुलिस टीम को अवगत कराकर हम पुलिस वाले आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर इत्मिनान हुए कि किसी के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं है मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान सोनिया मोड स्थित गैराज के पास पहुँचे तो मुखबिर खास के द्वारा दूर से ही इशारा करके बताया कि वो गाडियो के पास जो कुछ लोग बैठे हुये हैं। उनमें से ही मोहम्मद अफजल नाम का व्यक्ति आनलाईन भाग्य लक्ष्मी लाटरी वाला जुआ खेलवा रहा है और इस प्रकार बताते हुए मुखबिर खास मौके से हट बढ गया। कि हम पुलिस वाले बताए हुए व्यक्तियों की तरफ तेज कदमों से बढ़कर घेरकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्ति जमीन पर बैठकर हार जीत का खेल, खेल रहे थे। पकड़े गए व्यक्तियों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछ तांछ के दौरान अभियुक्तो ने बता रहे हैं कि हम लोग आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे हम लोग 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं यदि नम्बर वेब साइट के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाता है। उनमें से ही मोहम्मद अफजल नाम का व्यक्ति आनलाईन भाग्य लक्ष्मी लाटरी वाला जुआ खेल व खेलवा रहा है। हम लोगों से गलती हो गई, हम लोगों को माफ कर दीजिए। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 3.760/- रुपया नगद दो एण्ड्राएड मोबाइल बरामद किया है । गिरफ्तार व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र उ0नि0 सत्य देव चौकी प्रभारी सोनिया उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे चौ०प्र० लल्लापुरा हे0का0 उमेश चन्द्र यादव का० सुमित साहू का० विनोद कुमार का0 विकास कुमार शामिल रहे ।