ईटानगर

पीएम ने कहा कि 2019 में मैंने यही से सेला सुरंग का शिलान्यास किया था और आज उसका उद्घाटन कर रहा हूं, यह मोदी की गारंटी है

ईटानगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर में 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस योजना में सेला सुरंग भी शामिल है जो तवांग को हर मौसम में संपर्क सेवा मुहैया कराएगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में नॉर्थ ईस्ट सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया गया। यहां पर काम सबसे बाद में होता था लेकिन आज सूरज की पहली रोशनी की तरह सबसे पहले यहां योजनाएं लागू होती हैं। मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का भी काम बीजेपी सरकार ने किया है। पीएम ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार को यहां इंफ्रास्ट्रक्टर डिवेलप करना चाहिए था, तब वह घोटाले कर रहे थे। अपने लोगों को कमजोर रखना, अपनी सेना को कमजोर रखना ही कांग्रेस का काम रहा है। कांग्रेस को लगता था कि यहां दो लोकसभा सीटे हैं, उनके लिए इतना काम क्यों करना? लेकिन मोदी ऐसा नहीं सोचता है।पीएम ने कहा कि 2019 में मैने यहीं से सेला सुरंग का शिलान्यास किया था और आज उसका उद्घाटन कर रहा हूं। यह मोदी की गारंटी है। डोनी पोलो एयरपोर्ट का शिलान्यास भी 2019 में किया था और आज एयरपोर्ट सेवाएं दे रहा है।जब मैं काम कर रहा हूं तो इंडी के नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं। पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है? कान खोलकर सुन लो गाली देने वालों, यह मोदी का परिवार है। यह परिवारवादी सिर्फ अपने परिवार का ध्यान देते हैं। जहां वोट नहीं, वहां ध्यान नहीं देते हैं, यही कारण है कि नॉर्थ ईस्ट का विकास नहीं हो पाया। आपके बच्चों की चिंता नहीं की, इन्हें अपने बच्चों की ही चिंता रही। अपने बच्चों को सेट किया और आपके बच्चे अपसेट हों, इसकी परवाह कभी नहीं की। मोदी के लिए दूर-सुरूर बैठा, चाहे पर जंगल में रहता हो या पहाड़ों पर रहता हो, हर एक परिवार और हर एक व्यक्ति मेरा परिवार है। जब तक हर व्यक्ति का पक्का घर, मुफ्त राशन, शुद्ध पीने का पानी, बिजली, टॉइलट, गैस कनेक्शन, मुफ्त इलाज, इंटरनेट कनेक्शन जैसी सुविधाएं न पहुंचे, तब तक मोदी चैन से नहीं बैठ सकता। आज जब ये मेरे परिवार पर सवाल उठाते हैं, तो हर परिवार कह रहा है, मैं हूं मोदी का परिवार।पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में शिलान्यास के समय लोगों ने कहा कि मोदी चुनाव के लिए यह सब कर रहा है लेकिन मेरा काम देशवासियों के लिए होता है। जनता के लिए होता है। मोदी की ऐसी गारंटी पूरी होती है तो नॉर्थ ईस्ट भी हर कोने से कह रहा है, पहाड़ियों से भी गूंज आ रही है, अब की बार 400 पार, एनडीए सरकार 400 पार।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button