Varanàsi : पराड़कर स्मृति भवन में “स्मार्ट सिटी में स्ट्रीट वेंडर्स की भूमिका” पर विचार गोष्ठी आयोजित

वाराणसी, 10 मार्च 2025 सोमवार पराड़कर स्मृति भवन, मैदागिन में राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा “स्मार्ट सिटी में स्ट्रीट वेंडर्स की भूमिका” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रसन्न कुमार ने स्ट्रीट वेंडर्स को अपने दैनिक जीविकोपार्जन के साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया और भविष्य में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का वादा किया।
विशिष्ट अतिथि और पार्षद/टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य नगर निगम वाराणसी मदन मोहन दुबे ने बताया कि वर्तमान सरकार ने विश्व बैंक के सहयोग से 90 करोड़ रुपये की लागत से प्रो पूअर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सारनाथ के 286 स्ट्रीट वेंडर्स के साथ-साथ दुर्गाकुंड, हुकुलगंज, भारत सेवा आश्रम, कबीरचौरा जैसे निर्धारित वेंडिंग जोन के सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स को माइक्रो स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राइजेज द्वारा स्मार्ट मॉडल कार्ड उपलब्ध कराया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही और वेंडिंग जोन बनाकर स्ट्रीट वेंडर्स को समायोजित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि और पार्षद/टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य नगर निगम वाराणसी प्रवीण कुमार राय ने कहा कि वाराणसी सीमा क्षेत्र के सभी फ्लाईओवर के नीचे मॉडल बाजार बनाकर स्ट्रीट वेंडर्स को प्राथमिक स्थान मुहैया कराने का प्रस्ताव मिनी सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के संस्थापक स्व. जवाहरलाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सैकड़ों महिला स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित भी किया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित लोग: सरस्वती मिश्रा, शिप्रा श्रीवास्तव, नंदिनी त्रिपाठी, अरविंद श्रीवास्तव, राजू शर्मा, मुन्ना शाह, दीपक रस्तोगी, शीला देवी, गीता देवी, अनमोल निगम, रोहित श्रीवास्तव, अंश निगम, रितेश श्रीवास्तव, लक्खू सोनकर, श्याम सोनकर, विकास यादव, प्रकाश सोनकर, संजय अग्रहरि, जयहिंद सोनकर, मनोज जायसवाल, विनोद सोनकर, दीपक सोनकर।
कार्यक्रम की अध्यक्षता: राजेंद्र प्रसाद सिंह
स्वागताध्यक्ष: गौरव प्रकाश
कार्यक्रम संयोजक: मनोज कुमार
कार्यक्रम सह–संयोजक: अनिल कुमार
धन्यवाद ज्ञापन: हरिशंकर सिन्हा
संचालन: अभिषेक निगम