उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: पल्हना, आजमगढ़ स्नेह सम्मेलन समारोह में छात्र-छात्राओं का सम्मान

वाराणसी । स्वर्गीय कांता प्रसाद वर्मा जी के प्रथम स्मृति दिवस के उपलक्ष में मां पाल्हमेश्वरी कहार समाज धर्मशाला पल्हना आजमगढ़ में आयोजित कहार समाज स्नेह सम्मेलन में ग्लोबल कहार समाज चैटेबल ट्रस्ट तथा कहार समाज के प्रबुद्ध जनों का धर्मशाला प्रबंध समिति की ओर से शाल, स्मृति चिन्ह तथा पुष्प-हार देकर भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बच्चू मास्टर जी ने किया।

Advertisements

मुख्य अतिथि आदरणीय एडवोकेट अनिल वर्मा- अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन मेंहनगर ,लीगल एडवाइजर ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ सपा उ.प्र. ने समाज को संगठित ,सुशिक्षित होकर जीवन स्तर सुधारने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत् प्रतिशत भागीदारी करने की प्रेरणा दी ।गत वर्ष 60% से ऊपर प्राप्तांक प्राप्त करके उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्य अतिथि के कर -कमलों से प्रशस्ति -पत्र तथा ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया, कार्यक्रम के आयोजक श्री साहब वर्मा , श्री रामजी वर्मा, श्री साहब राज , श्री उदय राज वर्मा व मनोज वर्मा के साथ-साथ सभी सहयोगी बंधुओं का हार्दिक अभिनन्दन किया गया । सभा का सुगम, निर्बाध संचालन प्रिंसिपल वर्मा सर ने किया। अन्त में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्री सुभाषचंद्र वर्मा अध्यक्ष ग्कसचैट् उ. प्र . ने सभा में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button