उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: पुलिस आयुक्त द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर परिसर में स्थित सभागार में की गई गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

वाराणसी 9 अप्रैल । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मोहित अग्रवाल द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर परिसर स्थित सभागार में गोष्ठी की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा श्रीमती ममता रानी चौधरी, एसडीएम श्री शंभू शरण, सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त द्वारा गोष्ठी के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिये
गये-मंदिर ड्यूटी पर आने वाले प्रत्येक पुलिस कर्मी की ड्यूटी से पूर्व 03 दिन की ट्रेनिंग आयोजित की जाये ताकि उनको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महत्व, काशी के महत्वपूर्ण स्थल, घाट आदि की जानकारी हो सके, ताकि श्रद्धालुओं की किसी जिज्ञासा को पूर्ण कर सके। उक्त 03 दिवस की ट्रेनिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को व्यवहार कुशलता (Soft Skills Training) की भी ट्रेनिंग दी जाये।

Advertisements

श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराना ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का मुख्य उद्देश्य है, यह बात सभी पुलिस कर्मियों को अच्छे से बताई जाये। गर्भ गृह में एक पुरूष व एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी पुजारी के भेष में लगाई जाये जो आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के रूप की तरफ दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं को इशारा करेंगे, ताकि कोई भी श्रद्धालु बिना भगवान के दर्शन के न जाने पाये यही पुलिस कर्मी (पुजारी के कपड़ों में) गर्भ गृह में भीड़ नियंत्रण करेंगे सहयोग में एक पुरूष व एक महिला पुलिस कर्मी वर्दी में भी रहेंगे। कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाईल पर सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहे व अपना आचरण उच्च कोटि का रखे, वर्दी दुरूस्त हो एवं आईकार्ड अवश्य लगाये।
वीवीआईपी के आगमन पर प्रायः पुलिस कर्मी सामान्य श्रद्धालुओं को धक्का मारकर हटाते हैं। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि पुलिस कर्मी “No Touch Policy” का पालन करेंगे, किसी भी श्रद्धालु को गर्भ गृह के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर Touch नहीं करेंगे। गर्भ गृह में भी यथासम्भव महिला पुलिस कर्मी अधिक समय लेने वाले श्रद्धालुओं को हटायेंगी व अन्य जगह भीड़ नियंत्रण हेतु रस्सों का प्रयोग होगा। सभी पुलिस कर्मियों का व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रहे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा हेतु लगी हुई समस्त सुरक्षा एजेंसीयों के साथ समन्वय बनाकर रखें। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा में लगे समस्त पुलिस बल के पास सभी अधिकारियों व थानों के नं0 अपने मोबाईल में फीड कर लें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर स्वयं अधिकारीगण से सम्पर्क कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button