Varanasi News: लोहता पुलिस टीम ने भिन्न-भिन्न स्थानों से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक प्रदार्थ शराब तस्करी/वाछित अपराधी पुरस्कार घोषित अपराधी/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के निर्देशन मे थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखचिर की सूचना पर अभियुक्तगण चन्द्रबली पुत्र समला पता ग्राम भट्टी थाना लोहता , विजय बहादुर पुत्र स्व० रामदुलार ग्राम तुलाचक थाना लोहता अभियुक्त रवि प्रकाश उर्फ सुड्डू पुत्र रसीले निवासी कोटवा हरजन बस्ती थाना लोहता तथा श्रवण कुमार पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम भट्टी थाना लोहता को दिनांक 08.04.2024 को भिन्न-भिन्न समय व स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

प्रत्येक अभियुक्त के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है उक्त गिरफ्तारी लल्लन सिंह के बगीचे के पास विशुनपुर से बताई गई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 देवव्रत तिवारी, उ0नि0प्रशि० शशिकान्त मिश्र, उ0नि0 शिवाजी सिंह, उ0नि0 अमित कुमार यादव, उ0नि0 विपिन कुमार सिंह, उ0नि0 जयप्रकाश दुबे, उ0नि0प्रशि० योगेन्द्र कुमार यादव, हे०का) रविन्द्रनाथ कन्नौजिया, हे०कार) रविचंद यादव, हे0का0 रामभवन यादव, का० मुकेश कुमार, का() धर्मराज चौहान शामिल रहे ।