उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: यात्री का रूपयों से भरा बैग लेकर भागने वाला आटो चालक 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार , चोरी का 15,50 लाख रुपया बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चोरी / लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर तथा थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.04.2024 को लंका पुलिस द्वारा एक अभियुक्त शरद सिंह पुत्र लालवर्ती सिंह निवासी स्थायी पता भरछा, थाना बबूरी, जनपद चन्दौली हाल पता 3/385 सरदार राम यश सिंह धर्मशाला, थाना रामनगर, वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को ट्रामा सेण्टर के पीछे गली से गिरफ्तार किया गया।

Advertisements

अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 15.50 लाख रूपये नगद तथा चोरी में प्रयुक्त आटो रिक्शा बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 03.04.2024 को वादी मुकदमा अपनी बहन की शादी के लिए जरुरी सामानों की खरीदारी करने हेतु 19 लाख रूपया नगद एक बैग में लेकर टेंगरा मोड से आटो पकड़कर मालवीय गेट बीएचयू थाना लंका पहुँचने पर आटो चालक द्वारा उसे उतारकर उसके रुपयों से भरे बैग को लेकर, वादी द्वारा चिल्लाने की आवाज को अनसुना करते हुए वहाँ से भाग गया। जिसके सम्बन्ध में थाना लंका में मु0अ0सं0 0134/2024 धारा 379/411 एक्ट थाना लंका, कमि० वाराणसी पंजीकृत करते हुए थाना लंका पुलिस द्वारा कमाण्ड सेण्टर एवं सर्विलान्स सेल के सहयोग से अज्ञात आटो एवं आटो चालक की पहचान सुनिश्चित करते हुए तलाश पतारसी सुरागरसी कर आटो चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 15.50 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बरामदशुदा रुपयों के बारे में बताया कि उस दिन मैं टेगरा मोड़ से मालवीय गेट थाना लंका पर आ रहा था जिसमें एक यात्री टेंगरा मोड़ से लंका के लिए बैठे थे, जिनके पास एक बैग था। उस यात्री को मैं मालवीय गेट लंका के पास लाकर उतारा जिसने मेरा किराया दे दिया तथा उसका बैग आटो में ही था कि वह यात्री थोड़ा आगे बढ़ गया तो मैं देखा की उसका बैग पीछे सीट रखा है। जिसका चैन खोलकर देखा तो उसमें रूपया भरा था। उसके बाद मैं तेजी से आटो भगाकर भाग गया, वह रुकने के लिए चिल्लाया, किन्तु मैं नहीं रूका। बाद में एकान्त में जाकर देखा तो उस बैग कुल 19 लाख रुपये थे, जो पाचं पाचं सौ रुपये की गड्डीया थी, तव से मैं आटो ट्रामा सेन्टर पीछे एक सूनसान जगह खड़ी कर दिया था तथा पैसो को आटो के सीट के नीचे छिपा दिया था जिसमें से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये को मैनें खर्च कर दिया, जिसमें कुछ मेरे उपर कर्ज थे उसको चुकता किया एवं कुछ अपने खाने पीने में खर्च कर दिया। बचे हुए पन्द्रह लाख पचास हजार रुपयो आपलोगों द्वारा बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका,
उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, उ0नि0 दुर्गेश सरोज, प्रभारी कमाण्ड सेण्टर,
हे0का0 प्रवीण कुमार यादव,
का0 अमित कुमार शुक्ला, क्राइम टीम का0 सूरज कुमार भारती, क्राइम टीम का0 पवन कुमार, क्राइम टीम,का0 कृष्ण कांत पाण्डेय, क्राइम टीम,का0 अनिल प्रजापति, कमाण्ड सेण्टर, का० भुपेन्द्र कुमार, कमाण्ड सेण्टर,
हे0का0 सुनील राय, सर्विलान्स सेल,का० अश्वनी सिंह, सर्विलान्स सेल शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button