उत्तर प्रदेश
Varanasi News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन लिया आशीर्वाद

वाराणसी । महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस काशी दौरे पर हैं। गुरुवार की सुबह काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में पहुंचे । यहां उन्होंने बाबा काल भैरव का विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आरती उतारी और बाबा का आशीर्वाद लिया । इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि जंगमबाड़ी मठ में एक भारत श्रेष्ठ भारत: काशी महाराष्ट्र समागम बुधवार को हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत को विचार देने वाली काशी है। काशी और महाराष्ट्र का नाता सैकड़ों वर्ष पुराना है।