Chandauli News: इलिया पुलिस द्वारा 26 लीटर अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा शराब/अवैध गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इलिया के नेतृत्व में उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा इलिया अपने हमराहियो के द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है की दिनांक 09.04.2024 को उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा इलिया मय हमराह मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग के दौरान माल्दह पुलिया बहद ग्राम माल्दह के पास एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल को लेकर भगाने के चक्कर में पीछे मुडे किन्तु गिर गये। मौजूदा पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करके मोटरसाइकिल को रोका गया तो पाया गया कि दो अभियुक्त सफेद कलर के बोरे में तीन पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। गिरफ्तारी व बरामदी अवैध शराब के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 25/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम व पता अभियुक्त-सन्तोष चौहान पुत्र स्व0 रामायन चौहान ग्राम मदुरना थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 28 वर्ष , रोहित चौहान पुत्र एकादशी चौहान ग्राम मदुरना थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया
उ0नि0 भुपेशचन्द्र कुशवाहा
हे0का0 दिनेश कुमार हे0का0 अजय कुमार यादव का0 अविनाश यादव शामिल रहे ।