Varanasi News: जालसाजी में पुरातन एशियाई थाना आदमपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर के नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं०- मु0अ0सं0 12/2024, धारा- 419, 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 भा०द०वि० थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त छेदीलाल मौर्या पुत्र स्व० बनारसी निवासी एस 10/238 ए-1 हुकुलगंज (ओमप्रकाश जायसवाल के मकान में किरायेदार) थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 52 वर्ष को दिनांक 10.04.2024 को जलालीपुरा निर्माणाधीन पुल के नीचे थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में बताया गया की अभियुक्त छेदीलाल मौर्या द्वारा वादिनी मुकदमा से उसके बकाया बिजली बिल को विभाग के आफिस से कम कराकर जमा कराने के नाम पर 80,000/- रूपया लेना और रूपये के एवज में वादिनी को फर्जी एवं कूटरचित भुगतान रशीद उपलब्ध करा देना। वादिनी को जानकारी होने पर पैसा वापस मागने पर गाली गुप्ता देना, जान से मारने की धमकी देना व पैसा वापस न करना।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 ब्रजेश सिंह चौकी प्रभारी आदमपुर उ0नि0 विजय कुमार चौधरी आरक्षी संतोष कुमार वर्मा
आरक्षी वीरसेन सिंह शामिल रहे ।