उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वामी गौतमानंद महाराज का आगमन

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी।
रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के वर्तमान प्रमुख स्वामी गौतमानंद महाराज आज प्रातः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजन के लिए पधारे। मंदिर पहुंचने पर मंदिर के (एसडीएम) शंभु शरण जी ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। उन्होंने रुद्राक्ष की माला और भारतीय पारंपरिक वस्त्र (दुपट्टा) भेंट कर महाराज का सम्मान किया।
स्वामी गौतमानंद महाराज ने श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर राष्ट्र, समाज तथा जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। उनके साथ आए अनुयायियों एवं श्रद्धालुओं ने भी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रशासन ने स्वामी जी की उपस्थिति को अत्यंत गौरवपूर्ण बताया और उनके आशीर्वचनों को प्रेरणास्रोत बताया।