Varanasi : भाग्य लक्ष्मी के नाम से चल रहा था ऑनलाइन जुआ का अड्डा , चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी ।आनलाइन जुआ खेलाने वाले दो शातिर अभियुक्तगण को चौक पुलिस टिम ने चौखंभा क्षेत्र से
गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो एण्ड्रायड मोबाइल व 1250/- रूपया नगद बरामद करने का दावा किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध व अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा की टीम ने 09.मई को मुखबिर खास की सूचना पर चौखम्भा के पास हनुमान बक्श गोस्वामी ट्रस्ट नामक दुकान से आनलाइन जुआ खेलने व खेलाने वाले अभियुक्तगण अमित शर्मा पुत्र स्व० मुरारी लाल शर्मा, निवासी सी. के 5/31, गोला गली, थाना चौक, वाराणसी, उम्र करीब 46 वर्ष व शशिकान्त गुप्ता पुत्र स्व० अवध बिहारी प्रसाद, निवासी सी के 58/29, रेशम कटरा, थाना चौक, वाराणसी उम्र करीब 55 वर्ष को समय 18.10 बजे को गिरफ्तार किया है। बता दे कि
दिनांक 09.मई को मुखबिर खास की सूचना थी कि दो व्यक्ति चौखम्भा के पास हनुमान बक्श गोस्वामी ट्रस्ट नामक दुकान पर आनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आनलाइन जुआ खेल व खेला रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना चौक की पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो उक्त स्थान पर दो व्यक्ति मोबाइल लिये खड़े थे पुलिस बल को देखकर मोबाइल कुछ दूरी पर फेक दिया तथा भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस बल द्वारा पकड़कर पूछताछ की गयी तो बताया कि हम अपने मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी नाम का ग्रुप बनाकर जुआ खेलवाते है, जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि आनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है। पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से 2 अदद मोबाइल एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड के 1250/- रुपये बरामद किया गया है। फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा उ0नि0 वैभव कुमार शुक्ला प्रशि०उ०नि० मनीष सिंह
का0 चन्दन कुमार पाण्डेय का0 आनन्द कुमार शामिल रहे ।