उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News : अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा , डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

चंदौली । अलीनगर थाना अंतर्गत पचफेड़वा क्षेत्र स्थित एक हॉस्पिटल में रविवार की शाम उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे । वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा-बूझाकर शांत कराया।

Advertisements

बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुईया बसारिकपुर निवासी मोहन प्रसाद की आयुष्मान कार्ड धारक सावित्री देवी 57 वर्ष की तबीयत खराब होने पर उनके पुत्र दीपक ने उसे पचफेड़वा स्थित एसएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां जांच के दौरान उनकी किडनी में पथरी पाई गई।इसका ऑपरेशन उक्त अस्पताल में शनिवार को किया गया।

परिजनों के अनुसार ऑपरेशन के बाद उसकी हालत खराब होने लगी। तब एसएस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उसे वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे चितईपुर के एक निजी अस्पताल में परिजन ले गए। जहा उसकी मौत हो गई। साथ ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन में लापरवाही होने की बात कही। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button