उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi News : काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी वासियों के लिए एक द्वार निश्चित करने के लिए निकाली गई यात्रा

वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी वासियों के लिए एक द्वार निश्चित करने के लिए इंडिया गठबंधन द्वारा निकली गई यात्रा । यात्रा की शुरुआत मैदागिन स्थित राजीव गांधी प्रतिमा को माल्यार्पण करने के पश्चात् निकाली गई।

यात्रा में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मौजूद रहे। यात्रा मैदागिन से नीचीबाग होते हुए चौक थाना क्षेत्र होते हुए काशी विश्वनाथ गेट नंबर 4 पर पहुंचे जहां पर मंदिर के एसडीम शंभू शरण जी को पत्रक सौपा गया।
मंदिर गेट नंबर 4 पर पहुंचकर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने शंभूशरण जी के सामने समस्याएं रखी वह उसका निस्तारण करने के लिए अनुरोध किया। मंदिर एसडीएम द्वारा पत्रक स्वीकार कर यह आश्वासन दिया गया कि इस विषय पर जल्द से जल्द बैठक कर इसका कोई उचित रास्ता निकाला जाएगा।