
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री पद और मंत्रियों की शपथ के बाद मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरू किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह को बधाई दी है। अमित शाह से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह को फिर से एक बार केंद्र में मंत्री बनाए जाने की शुभकामनाएं दीं हैं। लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन पर सीएम योगी ने राज्य के मंत्रियों संग बैठक की थी।
इस बैठक में सीएम योगी ने अपने मंत्रियों से वीआईपी कल्चर से दूर रहने की सलाह दी थी। सीएम योगी ने अपने मंत्रियों से कहा था कि लोगों के बीच जाकर जनता के मुद्दों को समझना होगा।कल हुए शपथ समारोह में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए गए हैं. 72 में से 11 मंत्री केवल उत्तर प्रदेश से हैं। इनमें राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी, लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी,
राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, आगरा से बीजेपी के सांसद एसपी सिंह बघेल और एनडीए से जंयत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को भी मौदी 3.O कैबिनेट में जगह दी गई है।इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी का उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, जितना की 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजपी ने 33 सीटें जीती हैं।