Prayagraj News: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट , सात मजदूर की मौत , आग से कई झुलसे , आला अधिकारी मौके पर

प्रयागराज । कोखराज कोतवाली थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खल्लाबाद मोहल्ले में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हो जाने से फैक्टरी मालिक सहित सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में नौ मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए और दो मजदूर का पता नही चल पा रहा है । इस
धमाके से कई लोगों के चीथड़े उड़ कर आसपास के खेतों में बिखरे मिले। सूचना मिलते ही एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर आईजी प्रेम गौतम व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत पुलिस के आला-अफसर मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने के साथ झुलसे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया । बताया जाता है की भरवारी कस्बा निवासी शाहिद अली 35 वर्ष ने बस्ती से दूर खल्लाबाद क्षेत्र स्थित न्यू रंगोली फायर ब्रिगेड के नाम से पटाखा फैकटरी खोल रखी थी। वह रोजाना की तरह रविवार को भी करीब 15 मजदूरों के साथ फैक्टरी में काम करा रहे थे। इसी बीच अचानक फैक्टरी में विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। धमाका सुन आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े।सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने के साथ ही झुलसे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया और गंभीर रूप से झुलसे फैक्टरी मालिक सहित 13 मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा
डॉक्टरों ने फैक्टरी मालिक सहित पांच लोगो को मृतक घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत में सात मजदूरों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद स्थानीय नेताओं की भीड़ जुट गई है।