Varanasi : गोमती नदी में डूबने से युवक की मौत , घर में मचा कोहराम

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । चोलापुर थाना अंतर्गत अजगरा चौकी के समीप विगत दिनों गोमती नदी में स्नान के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही बेचू राजभर के छोटे पुत्र सौरभ राजभर (23) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे स्नान करने गया था। उसके साथी पहले ही स्नान कर बाहर आ गए थे। इसी दौरान सौरभ ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तैरना न आने के कारण वह डूबने लगा। दोस्तों ने बताया कि पानी में उतरते ही सौरभ घबराकर चीखने-चिल्लाने लगा। जब वह बाहर नहीं आया तो साथियों ने शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव और परिवार के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कुछ ही देर में सौरभ का शव नदी से बरामद कर लिया गया। बताया जाता है कि सौरभ इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर घर पर ही था। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां लख्खी देवी और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।