Varanàsi : फलहरी बाबा आश्रम मे नौ दिवसीय भागवत कथा का समापन पर विशाल भंडारा

वाराणसी। दिनांक 9 दिसंबर, शिवपुर, रामलीला मैदान सिथत फलहरी बाबा आश्रम में फलहरी बाबा ट्रस्ट एव ऊं जय जगदीश सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा व श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन पर संत समागम व विशाल भंडारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संत समागम में दुर-दुर से पधारे साधु-संतों ने बंगलादेश में हिंदूओं के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं हमले का पूरजोर विरोध करते हुए हिन्दू जनमानस से एक होकर सनातन धर्म के रक्षा के लिए डटकर खड़ा रहने का आवाहन किया।
इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक व ऊं जय जगदीश सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि स्वर्ग का सुख व वैभव भी सत्संग के सुख के आगे कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि साधु-संतों के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ हवन मे आहुति डाली, तत्पश्चात आश्रम के महंत रामदास त्यागी द्वारा सभी साधु-संतों भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण कराकर अंगवस्त्र व दक्षिणा देकर विदाई दी गई। श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आचार्य जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में हुआ।
मंहत रामदास त्यागी ने बताया कि हवन यज्ञ से वातावरण व वायुमंडल शुद्ध होने के साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है, धार्मिक आयोजनों से व्यक्ति के पाप, पुण्य में बदल जाते हैं। प्रसाद हर धार्मिक आयोजन या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन, बुद्धि व चित्त को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महंत रामदास त्यागी, डॉ अजय कुमार मिश्रा, विनोद कुमार दूबे, कमलेश केशरी, आनंद अग्रवाल, आचार्य जितेन्द्र तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।