उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: आर्य महिला पी जी कॉलेज द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेविकाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर चालकों से किया अपील

वाराणसी । आर्य महिला पी ०जी० कॉलेज की इकाई ‘ए’ और ‘डी’ द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस था। नाश्ते के बाद प्रथम सत्र शुरू हुआ। पूनिट ‘ए’ के कार्यक्रम का विषय था सड़क सुरक्षा।

Advertisements

स्वयं सेविकाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों से सड़क मार्ग से संबंधित उचित नियमों का पालन करने के लिए अपील किया। सभी चालकों से हमेशा गति सीमा में ही वाहन चलाने के लिए अपील की। भोजन के बाद रैली निकाली जिसका प्रमुख स्लोगन था सड़क पर एक लापरवाही पूरे परिवार की तबाही।

इसके अतिरिक्त यातायात संकेत, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट के उपयोग आदि चित्रों का भी प्रदर्शन किया और इन सबके माध्यम से जनता को जागरूक किया तथा बताया कि ड्राइविंग और शराब का कोई साथ नहीं। वहीं यूनिट डी के कार्यक्रम का मुख्य विषय था महिला सशक्तिकरण। इसके प्रथम सत्र में आर्य महिला पी ०जी० कॉलेज के बांग्ला विभाग की प्रोफेसर बिंदु लहरी का भी व्याख्यान हुआ जिसका विषय था कि आज की शिक्षित नारी आत्मनिर्भर ।

स्त्री ही समाज की सशक्त माध्यम है जो अपने व्यक्तिगत उन्नति के साथ-साथ समाज तथा देश की उन्नति के लिए सहायक होने की क्षमता रखती है। भोजन के उपरान्त यूनिट डी के द्वितीय सत्र में अंतरराष्ट्रीय कराटे मास्टर अमित उपाध्यायके निर्देशन में, फैंसी जागृति यादव, फैंसी ज्योति सोनकर द्वारा महिलाओं को अपने को बाहरी और असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए स्वयं के आत्म सुरक्षा के गुण सिखाए। अंत में स्वयं सेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक, राष्ट्रगीत तथा भाषण के कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया। दोनों यूनिट को मिलाकर कुल 100 स्वयं सेविकाएं उपस्थित थीं। शिविर का प्रारंभ लक्ष्य गीत और अंत राष्ट्रगान से हुआ। यूनिट ‘ए’ का नेतृत्व ‘कल्पना चावला’ ग्रुप ने किया तथा यूनिट डी का नेतृत्व ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ ग्रुप ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button