Varanasi News: विश्वनाथ धाम में समस्त हनुमान विग्रह की विशेष सज्जा एवं आराधना का आयोजन

वाराणसी । श्री हनुमान जयंती के विशिष्ठ अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित समस्त हनुमान विग्रह की विशेष सज्जा एवं आराधना का आयोजन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा किया गया । इसके अतिरिक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रबंधन में संचालित श्री संकटहरण हनुमान मंदिर, बेनीपुर सारनाथ में विशिष्ट हनुमान उत्सव भी आयोजित किए गए हैं।

श्री संकटहरण हनुमान सभी सनातन जन एवं धर्म के संकट हर सर्वकल्याण करें यह प्रार्थना है।
शिव अंशावतार महादेव के मरुत श्री हनुमान जी के धरावतरण के इस पर्व पर समस्त शिवभक्तों एवं रामानुरागी सनातन आराधकों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की अनंत शुभकामनाएं। महादेव के अंशावतार हनुमान जी सनातन मत के शैव – वैष्णव आराधना के समन्वय के प्रतीक देव हैं।
“लाल देह लाली लसय अरुधर लाल लंगूर वज्र देह दानव दलन जय जय जय कपिसूर।