Chandigadh : पूर्व मैनेजर रंजीत हत्या कांड मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम बरी

चंडीगढ़ । पंजाब में होने वाले मतदान से पहले हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को बदलते हुए राम रहीम को डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड मामले में बरी कर दिया है। सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए हाईकोर्ट ने राम रहीम सहित 5 आरोपियों को बरी कर दिया है। बता दें कि 22 साल पुराने इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी राम रहीम को दोषी करार दिया था। राम रहीम पर आरोप था कि उसने डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत सिंह की गोली मरवाकर हत्या करवा दी थी।
ये मामला सीबीआई को सौंपा गया था। अक्तूबर 2021 में डेरा मुखी सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया था। इस मामले में सीबीआई की अदालत ने राम रहीम को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी।उम्र कैद की सजा के खिलाफ राम रहीम ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने उसकी अपील पर मंगलवार को फैसला सुनाते हुए सीबीआई की अदालत के फैसले को रद्द कर दिया है। इस मामले में अभी विस्तृत आदेश आना बाकी है।अब हाईकोर्ट ने इस फैसले को रद्द कर दिया है।
फिलहाल रामरहीम जेल में बंद है। उसे पत्रकार हत्याकांड और साध्वी रेप केस में उसे सजा हुई है।राम रहीम को भले ही इस मामले में राहत मिली हो लेकिन उसे अभी भी जेल के अंदर ही रहना पड़ेगा। राम रहीम दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में उसे 20 साल और छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वो हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।