उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: वाराणसी के पुलिस कमिश्नर बने आईपीएस मोहित अग्रवाल अशोक मुथा जैन लखनऊ भेजे गए

वाराणसी । उत्तर प्रदेश में सोमवार को तीन सीनियर आईपीएस अफसर के तबादले हुए। अब वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर आईपीएस मोहित अग्रवाल होंगे। वहीं, अब तक वाराणसी के पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस मुथा अशोक जैन को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ,लखनऊ, के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस मोहित अग्रवाल 1997 बैच के अफसर हैं। मकैनिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक और इंड्रस्टियल इंजीनियरिंग की जानकारी रखने वाले वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर मूल रूप से बरेली के रहने वाले हैं। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर पद पर तैनाती से पहले आईपीएस मोहित अग्रवाल उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस के एडीजी के पद पर तैनात थे।