Varanasi News: मण्डुआडीह पुलिस टीम ने नकबजनी की घटना का किया खुलासा , अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये आभूषण, मोबाइल व अन्य घरेलू सामान किया बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुआडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 457,380,411 भा.द.वि. से संबंधित अभियुक्त संतोष कुमार कन्नौजिया पुत्र कन्हैया लाल कन्नौजिया निवासी ग्राम मडांव नियर आर. वन. पब्लिक स्कूल थाना रोहनिया को 10 मार्च को समय करीब 21.25 बजे भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गया 02 जोड़ी पायल व 03 जोड़ी बिछिया सफेद धातु व अन्य घरेलू सामग्री तथा एक अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार शुक्ल उ0नि0 श्री प्रशान्त पाण्डेय
हे0का0 केशव प्रसाद हे0का0 संजय भारती हे0का0 शक्ति सिंह यादव हे0का0 शुत्रघन सिंह का0 सूर्यभान सिंह शामिल रहे ।