उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: सड़क धंसने से सिगरा क्षेत्र में अफरातफरी , कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध

वाराणसी । सिगरा चौराहे पर सोमवार को उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गए जब तकरीबन दो बजे रथयात्रा मार्ग पर की सड़क अचानक धंस गई। जिससे कोई अप्रिय घनाना नहीं हुई । स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया। कुछ ही देर में यातायात पुलिस ने अपने वाहन से अनाउंस कर दिया कि सिगरा चौराहा की सड़क धंस चुका है, और वहां पर जाना सख्त मना है । वही दूसरी ओर सड़क धंसने के कारण सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर भीषण जाम लग गया। लोग आधे घंटे तक अपने वाहन बंद कर खड़े रहे। पुलिस ने जाम में फंसे लोगों को दूसरे मार्ग पर भेजने के साथ ही धंस चुके स्थान पर बैरिकेट कर दिया।