Varanasi News: चांद का हुआ दीदार , एक दूसरे को दी गई मुबारकबाद

वाराणसी । चांद का दीदार होते ही बनारस में जश्न का दौर शुरू हो गया है । चांद का दीदार होने के पूर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों का देर शाम से ही छतों पर जमावड़ा होने लगा । लोग बादलों में टकटकी लगाए हुए थे। चांद का दीदार होते ही आतिशबाजी की जाने लगी। लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी। नमाज में अकीदतमंदों ने मुल्क की खुशहाली, तरक्की और भाईचारे की दुआएं मांगी। तमाम ईदगाहों पर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त रही।बनारस के मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल-पहल बढ़ गई। ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास मेले जैसा दृश्य रहा। बच्चे खासे उत्साहित रहे। बुनकर बहुल इलाकों में लगे मेले में बच्चों ने चर्खी-झूले का खूब आनंद उठाया। मार्केट में भी चहल पहल शुरू है मुस्लिम समुदाय के लोग नई सड़क,बेनिया बाग ,मदनपुरा ,रेवड़ी तालाब ,बजरडीहा आदि इलाकों में खरीदारी में जुटे हुए है।