Balia News: रसोई गैस सिलेंडर के फटने से 26 परिवारों की 26 रिहायशी झोपड़िया जल कर खाक

बलिया । सहतवार क्षेत्र के सभा मुड़ाडीह गांव में बुधवार को एक मकान में रसोई गैस सिलिंडर फटने से लगी आग से 26 परिवारों की 26 रिहायशी झोपडियां समेत लाखों रुपये का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में दो बकरियां भी झुलस कर मर गई। पीड़ित परिवार को क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह द्वारा साड़ी, त्रिपाल, कपड़ा आदि अन्य समान वितरण कराया गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को दिन में 10.30 बजे दहारी के परिवार की औरतें गैस पर खाना बना रही थी। इसी बीच अचानक रसोई गैस का सिलिंडर फट गया, जिससे उसके रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पड़ोसी हरेराम, बृजेश खरवार, रतनी देवी, मुनीलाल, उमेश, भुसावल, प्रेम, टिंकू, मोंटू राम राजभर, जई, राकेश, दीपू, सालिक, विमलेश, विशाल, राजकुमार, आशीष, देवनाथ गोंड, सुनील गोंड, दिलीप खरवार, नागेंद्र खरवार, राजू गोंड की झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई, जिससे उसमें रखा साइकिल, कपड़ा, गहना, नकदी और महत्वपूर्ण कागजात आदि सब जलकर राख हो गया।