राष्ट्रीय

इमामदस्ते में गंधक पोटाश कूटते समय हुए जोरदार धमाके से पांच सगे भाई झुलसे

बागपत । केतीपुरा क्षेत्र के नई बस्ती में बुधवार को एक मकान में गंधक पोटाश कूटते समय हुए धमाके से पांच सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने पांचों भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मिली खबर के अनुसार केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती में गंधक पोटाश को इमाम दस्ते में कूटने पर हुए धमाके को सुनकर पड़ोसियों की भी चीख निकल गई। लोग गैस सिलिंडर या बम फटने की आशंका जताते हुए घरों से बाहर निकल गए। तभी कबाड़ी वकील के मकान से धुआं निकलता देख दौड़ पड़े। और देखते ही देखते कबाड़ी वकील के घर के आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया। वही दूसरी गली में रहने वाले इरशाद ने बताया कि वह चारपाई पर घर में लेटा हुआ था। उसकी पत्नी खाना लेने गई थी। तभी तेज धमाके की आवाज सुनते ही उसे लगा कि किसी मकान में गैस सिलिंडर या बम फट गया है। वह घर से बाहर निकला तो लोग दूसरी गली की तरफ दौड़ते नजर आए। पड़ोसी नसीम और सुल्तान ने बताया कि धमाके की आवाज सुनते ही उनके परिवार के बच्चे भी डर गए थे और उनकी भी चीख निकल गई। गैस सिलिंडर फटने की आशंका पर घरों से बाहर आए, तभी कबाड़ी वकील के घर से धुंआ निकलता हुआ मिला। उधर, धमाके की सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने फॉरेंसिक और अग्निशमन की टीम के साथ निरीक्षण किया । धमाके से झुलसे जाहिद 14 वर्ष साहिब 12 वर्ष माजिद 11 वर्ष वाहिद 10 वर्ष, अरमान 7 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए। उनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान माजिद की आंख में हड्डी घुसी मिली जबकि जाहिद के दोनों हाथों में फ्रैक्चर मिला। मकान में धमाके के बाद पुलिस ने मकान के अंदर जाकर जांच पड़ताल की। जहां इमाम दस्ते के टूकड़े मकान में पड़े हुए मिले, जबकि गंधक पोटाश के पटाखे फोड़ने के लिए घर से दो नाल भी बरामद की गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इमामदस्ते के टुकड़े समेत अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिए । बता दे की धमाके के समय जाहिद के बड़े भाई शकील की पत्नी वरीसा और उसका ढाई साल का बेटा फरहान भी घर के अंदर ही था। बताया कि वरीसा अपने बेटे फरहान को लेकर किसी काम से रसोई में चली गई थी और तभी धमाका हो गया। जिससे वरीसा और उसका बेटा चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। धमाके में झुलसे साहिब ने बताया कि ईद पर्व से पहले चांदरात की वजह से उसने छुट्टी कर ली थी जिसके लिए घर में तैयारी भी चल रही थी वह घर में आलू छिल रहा था तभी जाहिद दो पॉलीथिन में कुछ उठाकर लाया उसको चारो भाई इमाम दस्ते में कूटने लगे और धमाका हो गया । धमाके में झुलसने वाले पांचों भाई अलग-अलग स्कूल में पढ़ाई करते हैं।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button