Ghazipur News: पति व देवर मिलकर महिला की लाठी डंडों से पिटाई , महिला ने तोड़ा दम

गाजीपुर । पति सहित दो लोगों ने मारपीट कर एक विवाहिता को उतारा मौत के घाट ,घटना सादात क्षेत्र के इकरा कुंडवा गांव की है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है । और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोप है कि गांव निवासी अनुराधा उर्फ अन्नू यादव (28) को किसी बात पर पति जयहिंद यादव और देवर गोलू मारने-पीटने लगा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुत्री की मौत की सूचना मिलते ही मृतका के पिता ओमप्रकाश यादव भी पहुंच गए।
उन्होंने अपने दामाद व देवर के खिलाफ अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि घटना कि सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो महिला अचेतावस्था में अपने बेड पर पड़ी थी। इलाज के लिए सीएचसी लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।