Varanasi : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर श्रीमाली महासभा ने किया भव्य आयोजन

वाराणसी। श्रीमाली महासभा वाराणसी द्वारा शुक्रवार को सेंटल फॉर सनातन रिसर्च सेंटर मालवीय बाग, सिगरा में महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती धुमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहन श्रीमाली (पिकड़ा वर्ग उपाध्यक्ष) राज्य मंत्री उप्र सरकार, विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र कुमार सैनी उपायुक्त, बृजेश कुमार उप संपादक दैनिक भास्कर रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले के समाजिक योगदान के लिए भारत जनता उन्हें सदैव याद रखेंगी। माली समाज द्वारा भारत रत्न की मांग जायज है। कार्यक्रम का संचालन सुनील मालाकार जिला उपाध्यक्ष नें किया। इस अवसर पर समाज के मुख्य रूप से छोटेलाल श्रीमाली राष्ट्रीय अध्यक्ष, अशोक सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संतोष सैनी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, बृजेश सैनी बबलू जिलाध्यक्ष, राजकुमार श्रीमाली जिला महामंत्री, माता चरण पंडा सचिव, संतोस सैनी (चंदौली), नीरज कुमार सैनी (एडवोकेट), कृष्ण मोहन श्रीमाली, गोपाल, मुन्ना श्रीमाली, चन्दन श्रीमाली (उपध्यक्ष), रुद्र प्रताप पण्डा, विक्की माली, मनोज भारद्वाज, मनोज छायाकार सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।