Gorakhpur News: युवाओ को नौकरी व सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए , हर हाथ को काम हमारी प्राथमिकता है : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेला व नवचयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगों की मांग के अनुरूप रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन होना चाहिए। इससे ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। फरवरी 2023 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।इनसे 1.10 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी। इसके लिए जरूरी है कि सभी आइटीआइ, पालीटेक्निक जैसे संस्थान उद्योगों की मांग को समझ उसके अनुरूप ट्रेड व पाठ्यक्रम तैयार करें। युवाओं को नौकरी व सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए। हर हाथ को काम हमारी प्राथमिकता है।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा, मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के साथ युवाओं को जोड़कर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इस योजना में आधा मानदेय सरकार व आधा उद्योग देते हैं।