उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार बनने पर संकटमोचन मंदिर स्थित राम दरवार को स्वर्ण मुकुट अर्पण करने का लिया गया संकल्प : डॉ ,अरविंद सिंह

वाराणसी । मीडिया रिसर्च एण्ड वेल फेयर सोसायटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार डॉ,अरविंद सिंह ने शनिवार को कैंटोमेंट स्थित होटल वैभव में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से कहा की मित्रों, आप सब जानते हैं कि मेरा किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। एक पत्रकार होने के नाते मेरे लिए राष्ट्र हमेशा सर्वप्रथम रहा है। एक राष्ट्रवादी पत्रकार होने के कारण मेरी हमेशा इच्छा रही है कि अपना भारत विश्व में सर्वोच्व स्थान पर दिखाई दे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहली बार विश्व में पाचवी बड़ी आर्थिक गति बना है। दुनिया में हमारी सेना चौथे नंबर है।

Advertisements

25 से ज्यादा देशों को हम हथियारों का निर्यात करते हैं। अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विदेशी कूटनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी देशों ने सराहना की है। देश की सीमाएं आज पूरी तरह सुरक्षित है और आंतरिक शांति बढ़ी है। आतंकवाद लगभग समाप्त होने को है और नक्सलवाद पर भी काबू पाया गया है। यह केवल मेरी सोच नहीं है बल्कि पूरा देश मानता है भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की क्षमता रखता है।

भारत के समक्ष जो भी चुनौतियां है, उनका मोदीजी के नेतृत्व में ही मुकाबला किया जा सकता है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो, काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हो, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, महिलाओं को बराबरी का अधिकार, पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत में शरण दिलाने और नागरिकता के लिए सीएए लागू करने, आतंकवाद और नक्सलवाद का समूचा विनाश करने के, देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध करने के लिए पांच वर्ष पहले काशी ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक संकल्प लिया था।

संकल्प था कि मेरे काशी के सांसद पुनः प्रधानमंत्री बने व देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है तो संकटमोचन हनुमान जी को सवा किलो का स्वर्ण का मुकुट अर्पण करूंगा। रामलला के आशीर्वाद से हमारा यह संकल्प पूरा हुआ। मोदीजी देश के पुनः प्रधानमंत्री बने। मोदीजी द्वारा स्वर्ण मुकुट को मस्तक पर लगाने के बाद भव्य शोभायात्रा और मंत्रोच्चार के बीच उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर। 6 सितंबर 2019 को संकट मोचन को अर्पित किया गया। देश की जनता के मन में एक बार फिर से मोदी सरकार को लाने का संकल्प दिखाई दे रहा है।

मोदीजी के नेतृत्व में ही विदेशी साजिशों का कड़ा जवाब दिया जा सकता है। भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करके मोदीजी ने बड़े-बड़े नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। हम सब मानते हैं कि मोदीजी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की क्षमता रखता है। देश से घुसपैठियों को भगाने के लिए मोदी सरकार ही एनआरसी लागू कर सकती है। समान नागरिक संहिता के दायरे में मोदी सरकार ही सभी नागरिकों को ला सकती है। अयोध्या की तरह काशी-मथुरा और अन्य स्थानों का विवाद भी मोदी सरकार की समाप्त करा सकती है। देश की तमाम समस्याओं को मोदीजी ही सुलझाने में सक्षम हैं। मित्रों, मुझे पूरा विश्वास है इस तरह के कार्य को वर्तमान मोदी सरकार ही पूरा कर सकती है।

इसलिए अक्षय तृतीया के दिन हमने संकल्प लिया है कि एक बार फिर से मोदी सरकार बने। रामलला की कृपा से एक बार फिर से सशक्त सरकार बनती है तो संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी के सामने विराजमान राम, लक्ष्मण और माता जानकी के सिर पर स्वर्ण मुकुट चढ़ाकर कृतज्ञता ज्ञापित करने का माध्यम बनूँगा। मैं आप लोगों के माध्यम से फिर से काशी संकल्प-2 की घोषणा कर रहा हूं। साथ ही रामलला के श्रीचरणों में प्रार्थना है कि 400 से ज्यादा सांसदों के साथ मोदी सरकार देश को मिले।

हमारी बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि काशी को एक बार फिर से विश्व में लोकप्रिय बनाने, काशी के विद्वानों को सम्मान दिलाने वाले, काशी के कारीगरों को रोजगार दिलाने वाले, काशी को सुन्दर बनाने वाले, काशी में 66 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं दिलाने वाले श्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पूरी शक्ति से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पूरा हो। संकल्प पूरा होने पर पांच वर्ष पहले की तरह काशी के विद्धान पंडितों द्वारा विधिविधान के साथ संकटमोचन मंदिर स्थित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता को स्वर्ण मुकुट अर्पित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button