उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी शाखा के लिए विजय खेमका निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

Shekhar pandey
वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी शाखा का चुनाव सत्र 2025-26 के लिए साधारण सभा लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में दिनांक 11मई, रविवार को आहूत की गई। साधारण सभा में सर्व सहमति से उमेश जोगाई को चुनाव अधिकारी बनाया गया। चुनाव अधिकारी की देख-रेख में सत्र 2025-26 के लिए मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी शाखा का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में सर्व सहमति से विजय खेमका को अध्यक्ष बनाया गया। साधारण सभा में मुख्य रूप से महेश चौधरी, यदुदेव अग्रवाल, श्याम मनोहर लोहिया, चंद्र प्रकाश चिरानिया, सुरेश तुलस्यान, प्रतीक केडिया, उमंग दारूका, पंकज जयपुरिया, आलोक बोहरा, आशीष अग्रवाल, पंकज तोदी, विकास शर्मा, अमित बजाज, गौरव पंसारी आदि सदस्य मौजूद थे।