पटनाबिहारराष्ट्रीय

Patna News : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 77 वा जन्मदिन पर बधाइयों का लगा ताता

पटना । राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का यह 77 वां जन्मदिन है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा ‘लव यू इंफिनिटी’। तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लालू प्रसाद यादव के केक काटने की तस्वीर साझा की है। इन तस्वीरों में राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य भी नजर आ रही हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को बेहतर परिणाम मिले हैं।

Advertisements

जिसकी वजह से कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं। ऐसे में लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को कार्यकर्ता और नेता बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी में हैं। लालू के जन्मदिन पर राजद दफ्तर को सजाया गया है। राबड़ी आवास यानी 10 सर्कुलर रोड पर भी केक काटने की तैयारी है। बताया जा रहा है, लालू के जन्मदिन को मानने के दौरान सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे।लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को मनाने के लिए तेजस्वी यादव भी दिल्ली से लौट आए हैं। लालू प्रसाद की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पहले से ही पटना में मौजूद हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से रात में ही केक कटवाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

आज सुबह से ही लालू प्रसाद यादव को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। लालू यादव को सोशल मीडिया पर भी बधाइयां दी जा रही है। इधर, आरजेडी दफ्तर में भी कार्यकर्ता मिठाई बांट कर लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा- आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है, बचपन से ही अपने मुझे जीवन को जीने, इंसानियत, प्यार, त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है। मैं आपकी गोद में खेली, आपकी उंगली पकड़कर चलना सीखी, यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button