उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : नीट परीक्षा परिणाम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिया धरना प्रदर्शन

वाराणसी । नीट परीक्षा के परिणाम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिया धरना प्रदर्शन एवं राष्ट्रपति महोदया को सौंपा ज्ञापन । प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ई. रमा शंकर सिंह पटेल ने कहा कि NEET परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है, उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवानों को भ्रष्टाचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक और जहां संवेदनहीन मौदी सरकार में भारतीयों का टोटा है तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार है।

Advertisements

जिसकी वजह से नौजवानों को अपने उज्जवल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। इस दौरान जिला महासचिव प्रो. अखिलेश पांडे ने कहा की NEET के परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, परंतु आनन-फानन में 04 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही, NEET की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिए इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया और जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिए गए एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिए गए, और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिए गए जो कि असंभव है क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 04 या 05 नंबर कम होने चाहिए, तो 718 और 719 नंबर कैसे दिए जा सकते हैं।

इससे प्रतीत होता है कि NEET के परीक्षा में गंभीर त्रुटि एवं भ्रष्टाचार किया गया है ।अतः आम आदमी पार्टी इस जापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया से NEET परीक्षा के परिणाम के उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को जेल भेजने की मांग करती है, जिससे कि NEET अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सके,धरना प्रदर्शन में इंजीनियर रमाशंकर सिंह पटेल जिला अध्यक्ष,अखिलेश पांडे जिला महासचिव,अमर सिंह पटेल,कमला प्रसाद सिंह, सुभाष चंद्र वर्मा,राहुल त्रिवेदी,राम जी सिंह,रेखा जायसवाल,पीयूष श्रीवास्तव,बृजेश पटेल,अब्दुल रकीब,रमेश पटेल,बनारसी पटेल,संजय कुमार ,प्रेम कुमार यादव,अरविंद यादव,नितेश सिंह,विवेक गुप्ता,मदन पटेल लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button