उत्तर प्रदेशजौनपुर

Jaunpur News : बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना को दिया अंजाम

जौनपुर । मीरगंज से तगादा करके लौट रहे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी को एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर ईंट से सिर पर वार किया और व्यवसायी का बैग लेकर फरार हो गए। घायल को पहले मछलीशहर सीएचसी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisements

घायल व्यवसायी के बड़े भाई सुनील ने बताया कि सुशील कुमार अपने सहयोगी और ड्राइवर के साथ अपनी कार से मीरगंज बाजार से तगादा व माल सप्लाई करके लौट रहा था। सोमवार दोपहर 3.30 बजे बंधवा बाजार जमालापुर मार्ग पर रामगढ़ इंटर कॉलेज के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले पथराव करके गाड़ी रोक दी। इसके बाद सुशील को गोली मारकर व ईंट से सिर पर वार कर छिनैती करके बरसठी की तरफ भाग गए।

प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार व्यवसायी को दाहिने हाथ में दो गोली लगी है। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक व मछलीशहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।घायल के बड़े भाई सुनील के मुताबिक कुल 20 लाख की लूट हुई है। बंधवा बाजार पुलिस बूथ से महज तीन सौ मीटर दूर दिनदहाड़े घटी घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button