Chandauli News : कबाड़ की गोदाम में आग लगने से लाखो का कबाड़ जलकर खाक , बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

चंदौली । मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बीती रात एक कबाड़ की गोदाम में आग लगने से लाखो का कबाड़ जलकर खाक हो गया । स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना चौकाघाट निवासी गोदाम मालिक लालचंद अग्रहरि को दिया और फायर ब्रिगेड को दी । सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर अपने टीम के साथ पहुंच गए इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई । दस घंटे से अधिक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड की गाडियां आग पर नियंत्रण हेतु जेसीबी मंगवाकर कबाड़ को हटवाते हुए आग पर काबू पाया। वहीँ मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मुगलसराय विजय बहादुर स्थितियों पर लगातार नियंत्रण बनाए रखे हुए थे ।मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयीं थी ।
बताते है की आग की लपटे इतनी भयावह थी की पूरे आसमान मे काला धूँआ ही चारो तरफ दिखाई दे रहा था और लोगों मे ये डर भी बना हुआ था कि इसकी लपटे आसपास के घरों तक न पहुच जाए। वहीँ सूत्रों कि माने तो होटल के मैनेजर सूददु ने अपने होटल के कर्माचारियों के साथ मिलकर आग बुझाने मे बड़ा ही योगदान दिया। यहाँ तक कि अपने होटल मे बने वाटर टैंक से लगभग तीन हजार लीटर से अधिक पानी आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी को दे डाला। जिससे आग पर काबु पाया जा सका। आग लगने का स्पष्ट जानकारी नहीं है।