Varanasi : कोतवाली पुलिस ने किया सराहनीय कार्य , बिछड़ी हुई 68 वर्षीय महिला को खोजकर परिजनों से मिलवाया

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट/अपहरण की घटनाओ के सफल अनावरण एवं अपहृतों/गुमशुदा बालका बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 09/06/2025 को एक महिला जो कि तमिलनाडु की रहने वाली थी अपने ग्रुप से बिछड़ कर भटक गई थी राहगीरो द्वारा उन्हें थाना कोतवाली पर लाया गया था नाम पता पूछे जाने पर तमिल भाषा में बात करने की वजह से अपना नाम पता बता पाने मे असमर्थ थी। मौके पर मौजूद थाना कोतवाली पुलिस बल द्वारा नाम पता तस्दीक करने का प्रयास किया गया तथा तकनीकी माध्यमो का प्रयोग करते हुये उनके ग्रुप का पता लगाने के क्रम में उक्त महिला के पास मौजूद बैग में अंकित मो०नं०- पर सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त नम्बर तमिलनाडु राज्य की एक प्रिन्टिग प्रेस का है जिसके बाद प्रिन्टिंग प्रेस के माध्यम से ग्रुप मे से एक सदस्य मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया एवं संपर्क कर उक्त महिला के बारे में सूचना देते हुए थाने पर बुलाकर सकुशल उक्त महिला को सुपुर्द किया गया। अपने ग्रुप के सदस्यों से मिलकर महिला बहुत खुश हुई एवं थाना कोतवाली पुलिस का आभार प्रकट किया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिनांक 09.06.2025 को शाम को काल भैरव मन्दिर पर दर्शन करते समय अपने ग्रुप से बिछड़ गयी थी जिसके परिजन को खोजते हुए थाना कोतवाली आये जहां पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा काफी सार्थक प्रयास कर महिला को उसके ग्रुप से मिलवाया गया। सराहनी कार्य करने वाले पुलिस टीम उ0नि0 विकास कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी काल भैरव उ0नि0 हिमांश कुमार म० का० वंदना यादव शामिल रहे ।