Chandauli News: जान मारने की नियत से फायरिंग करने वाला वाँछित अभियुक्त को सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा अपराधियों एवं वाँछित अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र व निरीक्षक अपराध अरविन्द कुमार यादव मय हमराहियान द्वारा थाना थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 20/2024 धारा 307/504/506 भा.द.वि में बकाया रुपया माँगने की बात को लेकर गाली गुप्ता देते हुए जान मारने की नियत से फायरिंग करने वाले वाँछित अभियुक्त विकाश सिंह पुत्र स्व. विरेन्द्र सिंह ग्राम लक्षमनपुर थाना सयैदराजा चन्दौली उ0प्र0 को एक अदद तमन्चा 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ दिनांक 25.04.2024 को समय करीब 19.30 बजे ग्राम नेवादा विजय कुमार कोटेदार के घऱ के पहले नहर पुलिया के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दे की विगत 12 फरवरी को वादी अंकित कुमार सिंह ग्राम बगही कुंभापुर थाना सैयदराजा जिला चंदौली व उनके दोस्त रवि कुमार जायसवाल कोयले के व्यापारी है तथा कोयले का बकाया 5,75 000 रुपया लेने के लिए जसवंत सिंह के ईट भट्ठे पर ग्राम सिधौना गए है भट्ठा मालिक द्वारा पैसा न देकर गाली गलौज कर भगा दिया गया तथा रास्ते में अपने सहयोगियों के माध्यम से वादी व उनके दोस्त पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई तहरीर पर थाना सैंयदराजा थाने पर मुकदमा कायम हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यनारायण मिश्रा थाना सैयदराजा ,निरीक्षक अपराध अरविन्द कुमार यादव का. अजय पटेल का. देवेन्द्र मौर्या का. विष्णु दत्त प्रजापति का. रतन कुमार गौड़ शामिल रहे ।